Random Video

Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन के दिन रामलला को पहनाए जाएंगे ये वस्त्र | Boldsky

2020-08-03 93 Dailymotion

Ayodhya to be held on August 5, Ram Mandir is a sense of excitement about the ground breaking ceremony today across the country. Prime Minister Narendra Modi himself will be involved in this program and will lay the foundation stone of the Ram temple. CM Yogi himself has taken responsibility for the preparations for this grand program. Amid the noise of these preparations, the clothes to be worn to Ram Lala on the day of Bhumi Pujan are ready. People have prepared clothes and flag three days before the program and handed over the chief priest Satendra Daj. See how Ramlala's clothes will be . The work of stitching these clothes worn to Ramlala has also been given to the same teller who has been making clothes for Ramlala for four generations. For Bhagwat Taylor of Ayodhya, there cannot be a bigger thing than making clothes for this special occasion.

अयोध्या में 5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर आज पूरे देश में उत्साह का माहौल है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम शमिल होंगे और राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी ने अपने हाथ में ली है. इन्हीं तैयारियों के शोर के बीच भूमिपूजन वाले दिन राम लला को पहचाए जाने वाले वस्त्र तैयार हो गए हैं. लोगों ने कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही वस्त्र और ध्वज तैयार कर मुख्य पुजारी सतेंद्र दाज को सुपुर्द कर दिया है. देखिए कैसे होंगे रामलला के वस्त्र । रामलला को पहनाए जाने वाले इन वस्त्रों को सिलने के काम भी उसी टेलर को दिया गया है जो चार पीढ़ियों से रामलला के लिए कपड़े बना रही हैं. अयोध्या के भागवत टेलर के लिए इस खास अवसर के लिए वस्त्र बनाने से बड़ी बात कोई हो ही नहीं सकती है.भगवान राम के अलावा लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राम भक्त हनुमान के लिए भी ख़ास कपड़े बनाए गए हैं.

#RamMandirBhumiPujan #RamMandirBhumiPujanRamlalaClothes